21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : विशिष्ट शिक्षक शिक्षिकाओं का वेतन निर्धारण नहीं होने पर मंत्री से गुहार

शिक्षकों का वेतन निर्धारण का कार्य अब तक जिले में शुरू नहीं हुआ है.

Bettiah : बेतिया . जिला के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों के वेतन निर्धारण की मांग को लेकर टीईटी शिक्षक संघ पश्चिम चंपारण के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को बिहार सरकार की मंत्री रेणु देवी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और जल्द वेतन निर्धारण कराने की मांग की.संघ के जिलाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण वैसे शिक्षक जो जनवरी और मार्च माह में विद्यालयों में विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान कर चुके है. वैसे शिक्षकों का वेतन निर्धारण का कार्य अब तक जिले में शुरू नहीं हुआ है. निदेशक प्राथमिक शिक्षा के आदेश और जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अप्रैल माह में वेतन निर्धारण का पत्र निर्गत करने के बाद भी वेतन निर्धारण लटका हुआ है. जिससे विशिष्ट शिक्षकों को प्रतिमाह आठ हजार से 12000 रुपये कम वेतन प्राप्त हो रहा है और एनपीएस कटौती में भी इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ सकता है.विदित हो कि विशिष्ट शिक्षक नियमावली के तहत सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों की को पूर्ण वेतन संरक्षण का लाभ देय है परन्तु वेतन निर्धारण नहीं होने से शिक्षकों को कम वेतन से संतोष करना पड़ रहा है.शिक्षा विभाग की कार्यशैली से शिक्षको में काफी आक्रोश व्याप्त है.वहीं शिक्षकों की मांग पर मंत्री रेणु देवी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह से इस सम्बन्ध में बात की गई और प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया गया कि वो इस मुद्दे को लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री से बात करेंगी. ताकि शिक्षकों का वेतन निर्धारण जल्द से जल्द हो सके. प्रतिनिधिमंडल में राजन कुमार यादव, अविनाश कुमार, राजन कुमार आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel