बगहा. बगहा अनुमंडल अंतर्गत रामनगर प्रखंड के डैनमरवा पंचायत में विकास मित्र हीरामन राम के निधन के बाद से सीट रिक्त चल रहा था. जिसको लेकर विभागीय स्तर पर विकास मित्र की प्रक्रिया पूरी करने के साथ शुक्रवार को एसडीएम गौरव कुमार ने स्व. हीरामन राम के पुत्र विकास कुमार को अनुमंडल कार्यालय में प्रशासनिक स्तर पर नियोजन पत्र दिया. साथ ही एसडीएम ने कहा कि पद एवं गरिमा को बखूबी नियम संगत निर्वहन करते हुए आम जनता की सेवा एवं विभागीय कार्य को कर्तव्य एवं निष्ठा के साथ करने का सुझाव दिया. गौरतलब हो कि विकास मित्र हीरामन राम की सेवा काल में बीमार रहने के दौरान निधन हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है