–किशनबाग से द्वार देवी चौक तक जलजमाव से जूझ रहा इलाका बेतिया . नगर निगम के वार्ड संख्या 11 में किशनबाग से लेकर द्वार देवी चौक तक फैले मुख्य नाले का पक्कीकरण कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है, जबकि इस योजना को नगर निगम बोर्ड की मंजूरी मिल चुकी है. टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ-साथ इसका विधिवत शिलान्यास भी हो चुका है. इसके बावजूद निर्माण कार्य के शुरू न होने से स्थानीय लोगों में रोष है.स्थानीय पार्षद शकीला खातून ने बताया कि उन्होंने वर्षों से इस नाले के पक्कीकरण के लिए प्रयास किए हैं. नागरिकों की समस्याओं को देखते हुए यह प्रस्ताव नगर निगम से स्वीकृत कराया गया था. इसके बाद टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी की गई और शिलान्यास का बोर्ड भी लगा दिया गया, लेकिन निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो सका है. वर्तमान में इस इलाके के लोग हर मानसून में जलजमाव की समस्या से त्रस्त रहते हैं.स्थिति यह है कि नाले की मरम्मत और पक्कीकरण न होने से गंदा पानी सड़कों पर फैलता है, जिससे आवागमन तो प्रभावित होता ही है, साथ ही संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. इसी वार्ड के एक अन्य हिस्से इलमराम चौक से बड़ी मस्जिद होते हुए द्वार देवी चौक तक मुख्य सड़क किनारे का नाला भी लंबे समय से क्षतिग्रस्त है. स्थानीय नागरिकों ने कई बार इसके निर्माण की मांग की है. पार्षद शकीला खातून के अनुसार, उन्होंने इस महत्वपूर्ण नाले की मरम्मत के लिए नगर निगम से अनुशंसा की थी, लेकिन न तो अभी तक प्रशासनिक स्वीकृति मिल पाई है और न ही कार्यादेश जारी किया गया है. स्थानीय निवासियों ने नगर प्रशासन से मांग की है कि पक्कीकरण का कार्य अविलंब प्रारंभ किया जाए ताकि उन्हें हर साल जलजमाव और असुविधा से राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है