26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कृषि संकल्प अभियान के तहत गांव में किसानों को किया गया जागरूक

कृषि विज्ञान केंद्र माधोपुर के द्वारा प्रखंड के चौमुखा फतेहपुर और बासोपट्टी गांव में विशेष जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

योगापट्टी. किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र माधोपुर के द्वारा प्रखंड के चौमुखा फतेहपुर और बासोपट्टी गांव में विशेष जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डॉ. हर्षा बी.आर. (फसल उत्पादन विशेषज्ञ) ने धान एवं गेहूं की उन्नत खेती की विधियों की जानकारी दी. डॉ. छेलपूरी रामलू (कृषि यंत्रीकरण विशेषज्ञ) ने धान की सीधी बुवाई कृषि यंत्रों की उपयोगिता और आधुनिक मशीनों की जानकारी साझा की. श्रीमती शांभवी (कृषि प्रसार) ने सरकारी योजनाओं जैसे पीएम किसान फसल बीमा मृदा स्वास्थ्य कार्ड आदि के लाभ और आवेदन प्रक्रिया पर जानकारी दी. सतेंद्र सिंह ने किसानों को गन्ना की उन्नत खेती और उससे होने वाले आर्थिक लाभ के बारे में बताया. कार्यक्रम में एग्रीकल्चर ऑफिसर और डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर भी मौजूद रहे. उन्होंने किसानों से संवाद कर योजनाओं को बेहतर तरीके से अपनाने के लिए सुझाव दिए. मौके पर सुधा देवी, लाल बहादुर महतो, लाल बहादुर महतो और राहुल कुमार सहित अन्य किसान शामिल थे. कार्यक्रम में विकाऊ राम अवध साह बिहारी साह मोहित राऊत रधुबर राम साधु महतो सुधा देवी लाल बहादुर महतो लाल बहादुर महतो और राहुल कुमार सहित दर्जनों किसान रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel