23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रम संसाधन विभाग के सचिव ने बगहा एक श्रम कार्यालय का किया निरीक्षण

सोमवार की दोपहर श्रम संसाधन विभाग के सचिव डॉ. दीपक आनंद ने बगहा एक श्रम कार्यालय का निरीक्षण किया.

बगहा. सोमवार की दोपहर श्रम संसाधन विभाग के सचिव डॉ. दीपक आनंद ने बगहा एक श्रम कार्यालय का निरीक्षण किया. जिस क्रम में उन्होंने श्रम कार्यालय में लंबित मामलों की समीक्षा की. श्रम कार्यालय बगहा एक में एक हजार से अधिक लंबित आवेदन होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी आवेदनों को समय से निष्पादन करने का निर्देश दिया. लंबित मामले का एक सप्ताह के अंदर निष्पादन कर इसका प्रतिवेदन श्रम कार्यालय को सुपुर्द करने का निर्देश दिया. इसके अलावा श्रम विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा करते हुए योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचे इसको लेकर संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया. कार्यालय के पंजी संधारण एवं समय से कार्यालय संचालक को लेकर भी उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन एवं लंबित मामलों के निष्पादन में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी. अगर इस कार्य में शिथिलता मिलती है तो संबंधित लोगों को चिन्हित करने पर कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद श्रम सचिव ने कौशल विकास केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कौशल विकास केंद्र के 15 दिनों के बैकअप एवं बच्चों की उपस्थिति के संबंध में संचालक से जानकारी ली. कौशल विकास केंद्र पर साफ सफाई की व्यवस्था पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए विकास के अंदर के साफ सफाई को और अधिक बेहतर करने का निर्देश दिया. मौके पर लेबर सुपरिटेंडेंट विजय ठाकुर, बगहा एक बीडीओ प्रदीप कुमार के अलावा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बगहा एक अरविंद कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नरकटियागंज रूपेश कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel