23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बगहा पुलिस की गाड़ी पलटी, पुलिस पदाधिकारी व चालक जख्मी

शराब तस्कर का पीछा कर रही पुलिस वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी

बगहा. शराब तस्कर का पीछा कर रही पुलिस वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिस दौरान वाहन चालक समेत पुलिस पदाधिकारी आंशिक रूप से घायल हो गए और बड़ी दुर्घटना बाल-बाल टली गयी. उक्त घटना बगहा थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटकी पट्टी बड़गांव चौक से भैरोगंज जाने वाली मुख्य पथ में राइस मिल के समीप की बताई जा रही है. जहां बगहा थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब का खेप लेकर चंडी स्थान से गुजरने वाला है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने चंडी स्थान मलपुरवा पुल चौक पर सघन वाहन जांच शुरू कर दिया. जिस दौरान एक बाइक चालक दूर से आते दिखा और पुलिस को देखते ही भागने लगा. वही बाइक चालक को भागते देख पुलिस को शक हुआ और पुलिस वाहन से पीछा करना शुरू किया. जिस दौरान छोटकी पट्टी बड़गांव से भैरोगंज जाने वाली मुख्य पथ में बाइक चालक को खदेड़ते हुए अचानक वाहन अनियमित होकर पलट गयी. जिसमें चालक व पुलिस पदाधिकारी इत्तेदार अहमद आंशिक रूप से जख्मी हो गए. बावजूद पुलिस पदाधिकारी ने पीछा करते हुए बाइक चालक को दबोच लिया. वही पुलिस पदाधिकारी ने बाइक की तलाशी ली तो डिक्की एवं झोला में छुपा कर रखे गये 95 बोतल अंग्रेजी शराब (17 लीटर) बरामद हुआ. पुलिस ने शराब के साथ तस्कर को मौके से गिरफ्तार कर ली और बाइक को जब्त कर थाना लाई. इसकी जानकारी देते हुए बगहा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष ऋषिकांत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान चौतरवा थाना क्षेत्र के धर्मकता गांव निवासी विकास कुमार के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि इस मामले में थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत कांड अंकित करते हुए गिरफ्तार शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत बगहा भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel