बैरिया . थाना क्षेत्र के बैरिया पंचायत के 30 वर्षीय युवक नवल किशोर साह की रोड एक्सीडेंट में मृत्यु मध्य प्रदेश के उज्जैन में बुधवार को हो गई. मृत नवलकिशोर के पिता रामबाबू साह ने बताया कि वह मध्य प्रदेश में ही ट्रक चलाता था. जिसकी कामिनी से घर का खर्च चलता था. बुधवार को वह ट्रक लेकर जा रहा था कि उज्जैन में उसके ट्रक की टक्कर डिवाइडर से हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई. नवल किशोर अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया. नवल किशोर को दो साल का एक बेटा तथा एक साल की एक बेटी है. अब उनकी परवरिश का जिम्मा बूढ़े मां-बाप के सर पर आ गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है