बेतिया. जिले में तीन दिवसीय कुर्बानी के त्योहार की शुरुआत मुस्लिम भाइयों ने अकीदत के साथ की. साथ ही विभिन्न ईदगाहों में नमाज अदा किया गया. इसके बाद एक दूसरे को मुबारकबाद के बाद कुर्बानी दी गयी. सिकटा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड में ईद उल अजहा ( बकरीद) का त्यौहार बड़े ही धूमधाम और आपसी भाईचारे के बीच मनाया गया. मुसलमान भाइयों ने विभिन्न ईदगाहों में बकरीद का नमाज अता किया. इस दौरान मेला सा दृश्य ईदगाहों पर लगा रहा है. नमाज अता के बाद मुसलमान भाइयों ने एक दूसरे के गले लगकर मुबारकबाद भी दिया. चारों बगल उत्सवी माहौल देखने को मिला. जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव इरशाद आलम उर्फ मुन्ना, जदयू के शब्बीर अनवर उर्फ मुन्ना, राजद के जावेद आलम उर्फ पप्पू आदि ने बताया कि नमाज में हम सभी ने क्षेत्र, राज्य और देश में अमन चैन, खुशहाली की दुआ अल्लाह से किए. इस देश में आपसी भाईचारे, बंधुत्व और प्रेम में कभी कोई कमी नहीं आए. सभी लोग एक दूसरे के साथ मिल व्यवहार कर रहे. उधर नमाज के वक्त सुरक्षा व्यवस्था में सीओ प्रिया आर्यानी बीडीओ विकास कुमार सिंह स्थानीय थानाध्यक्ष राज रौशन, बलथर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, गोपालपुर थानाध्यक्ष राजन कुमार और कंगली थानाध्यक्ष मोहम्मद लाडले सदलबल सुरक्षा व्यवस्था में लग रहे. मैनाटांड़ प्रतिनिधि के अनुसार अल्लाह के नाम पर अपने अजीज की चलती आ रही तीन दिवसीय कुर्बानी के त्योहार की शुरुआत मुस्लिम भाइयों ने अकीदत के साथ की. अहले सुबह नहा धोकर एवं नये कपड़े पहन कर ईदगाहों में बकरीद की नमाज अता की गयी. नमाज के बाद कुर्बानी दी गयी. पूरे दिन एक दूसरे के यहां खाना खिलाने का दौर चलता रहा. प्रखंड मुख्यालय, इनरवा, बास्ठा, पुरैनिया, पदमौल, पिड़ारी, भंगहा, सकरौल, भेड़िहारी, पुरूषोत्तमपुर आदि जगहों पर बकरीद को लेकर काफी उत्साह देखा गया. नमाज़ के दौरान सूबे व देश में भाईचारगी अमन व एक दूसरे के प्रति प्रेम बना रहे. इसकी दुआ अल्लाह ताला से नमाज के दौरान मांगी गयी. बकरीद को में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बीडीओ दीपक राम, सीओ आशीष आनंद, बीपीआरओ गोविंद कुमार, मैनाटाड़ थानाध्यक्ष राणा प्रसाद, इनरवा थानाध्यक्ष जय कुमार, भंगहा थानाध्यक्ष दीपक कुमार प्रसाद, पुरूषोत्तमपुर थानाध्यक्ष सुधा कुमारी, मानपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सहित पुलिस बल गश्त लगाते रहे. बैरिया प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में ईद उल अजहा का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ईदगाहों में मुस्लिम भाइयों ने बकरीद का नमाज अदा किया और एक दूसरे के गले लगकर मुबारकबाद भी दिया. इसके लिए पुलिस प्रशासन भी सक्रिय दिखी. कांग्रेस के जिला महासचिव शहाबुद्दीन अंसारी व नजिर अहमद आदि ने बताया कि नमाज में हम सभी ने देश में अमन चैन, खुशहाली की दुआ किए. ताकि देश में आपसी भाईचारे, बंधुत्व और प्रेम में कभी कोई कमी नहीं आए. थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने शान्ति मय ढंग से व्यतीत होने की बात बताई. साठी प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र में बकरीद का त्यौहार बड़े ही धूमधाम और शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया. मुसलमान भाइयों ने विभिन्न ईदगाहों में बकरीद का नमाज अता किया. चारों ओर गजब के उत्साह का माहौल रहा. जिला भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष रौनक हुसैन, भाजपा के वरिष्ठ नेता अब्दुर्रहमान, महिला मोर्चा के अध्यक्ष सलमा खातून, जिला पार्षद कलीम गफ्फार आदि ने कहा कि देश में अमन चैन, खुशहाली की दुआएं अल्लाह मागी गई. इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिली बच्चे एक दूसरे को गले लगा कर मिठाई खिला रहे थे. वहीं नमाज के दौरान प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद रहा. इदगाहों के बाहर प्रशासन की पूरी तैयारी रही. थानाध्यक्ष धीरज कुमार, सहायक थानाध्यक्ष गितेश रौशन प्रिंस, दारोगा मनोज कुमार, शशिकांत शर्मा, राहुल कुमार, पीएसआई निधि कुमारी, बिट्टू कुमारी, नितेश कुमार, दारोगा विपिन कुमार, जमादार रघुनंदन मेहता, शैलेंद्र सिंह, पुलिस बल के साथ विभिन्न ईदगाहों पर मजिस्ट्रेट के साथ तैनात रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है