बगहा.
मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के खिलाफ इंडिया गठबंधन का बिहार बंद का बगहा में मिलाजुला असर रहा. राज्यव्यापी बिहार बंद का आह्वान कर बगहा में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए एनएच 227 अनुमंडल के पास चक्का जाम किया. चक्का जाम में भाकपा माले, राजद, कॉग्रेस, वीआईपी,सीपीआई आदि पार्टियों के बगहा अनुमंडल नेतृत्व राजद जिलाध्यक्ष विजय महतो व प्रदेश उपध्यक्ष कष्ण नंदन सिंह,रामाशंकर दूबे ने किया. नुक्कड़ सभा में (माले) नेता भिखारी प्रसाद ने मुख्य चुनाव आयोग से नये वोटर लिस्ट की जगह पर पुरानी वोटर लिस्ट से ही बिहार विधानसभा चुनाव कराने की मांग की, ऐसा नहीं होने पर आगे और आक्रामक आंदोलन करने की चेतावनी दी. बंद कराने वालों में भाकपा (माले) नेता बंधु राम यादव, बृजेश राम यूनियन अध्यक्ष, राजद नेता कमलेश दुबे, कलीम साहब, कांग्रेस नेता रमाशंकर दुबे, राजद नेता पप्पू यादव, संदीप उर्फ गोलू, माले नेता परशुराम यादव, एपवा सुमित्रा देवी, राजवंती देवी,कांग्रेस नेता तुफैल अहमद, राजद नेता मुन्ना उर्फ जावेद अख्तर, छेदी साहनी, राजेश कुमार यादव, राधेश्याम यादव, मुकेश यादव, रैफुल आजम, मनोज कुमार, हरिश्चंद्र यादव,निर्मला देवी,जोहरा खातून, तुलसी साह, रवि पासवान, आलमगीर रब्बानी, कोनैन आलम,अशोक शुक्ला,ओम प्रकाश यादव, श्री यादव, त्रिलोकी साह, अखिलेश गुप्ता, शालून नेशा आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है