22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: गंडक पार में तेंदुआ और वनकर्मियों के बीच लुकाछिपी का खेल जारी, मॉनिटरिंग टीम कर रही पगमार्ग ट्रेस

Bihar News: बगहा अनुमंडल के पिपरासी प्रखंड में तेंदुआ के चहलकदमी से लोग सकते में जी रहे है. हालांकि तेंदुआ के रेस्क्यू में लगी टीम पगमार्ग ट्रेस करने में जुटी है.

Bihar News: बगहा अनुमंडल में गंडक पार के पिपरासी प्रखंड के लोग दहशत में है. क्योंकि नुनियाटोला क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से चहलकदमी कर रहा तेंदुआ अभी तक पकड़ में नहीं आया. तेंदुआ के मॉनिटरिंग में लगे वनकर्मियों के बीच लुका-छिपी का खेल जारी है. दो दिन पूर्व पीपी तटबंध बांध पार कर दियारे में पहुंचा तेंदुआ तो विभाग ने जंगल की तरफ आने की उम्मीद जताई. मगर दो दिन के भीतर तेंदुए पुनः बांध को पार कर वापस चला गया. इसकी जानकारी मॉनिटरिंग में जुटे वनकर्मियों ने तेंदुए के पग मार्क से लगते ही सभी सकते में आ गये. अगर तेंदुआ फिर रिहाइशी क्षेत्र में पहुंच गया तो किसानों समेत स्थानीय लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ेगी.

मॉनिटरिंग टीम कर रही पगमार्ग ट्रेस

जानकारी के अनुसार, तेंदुए की सूचना मिलते ही पिछले एक सप्ताह से वनकर्मी लगातार तेंदुए की निगरानी में लगे हुए थे. कई जगहों पर तेंदुआ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया था, लेकिन तेंदुआ अब तक जाल में नहीं फंस सका. पिंजरे में बकरी रखकर उसे आकर्षित करने की कोशिश की गई थी. बावजूद इसके तेंदुआ वहां से दूर निकल गया. तीन दिन पूर्व पीपी तटबंध के पूरब दिशा में दियारा क्षेत्र में तेंदुए के पग मार्क मिले थे. इससे यह संभावना जताई जा रही है कि तेंदुआ जंगल की ओर लौट रहा है. मगर दो दिन पूर्व तेंदुआ वापस पीपी तटबंध को पार कर पश्चिम चला गया.

बिहार की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

तेंदुए को रेस्क्यू करने के लिए मॉनिटरिंग कर रही टीम

वन विभाग की टीम ने पिछले सप्ताह इसी क्षेत्र से एक तेंदुए को रेस्क्यू किया था, जिसे वाल्मीकिनगर के जंगल में छोड़ दिया गया. इस रेस्क्यू के बाद तेंदुए के साथी की गतिविधियां बढ़ गई थी. ग्रामीणों ने कई बार तेंदुए को गांव के आसपास देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी. रेंजर सुनील कुमार ने बताया कि बीते सप्ताह पीपरासी से एक तेंदुए का रेस्क्यू कर वीटीआर के जंगल में छोडा गया था. एक और तेंदुए के पहुंचने की सूचना पर पांच सदस्यीय टीम गठित कर रेस्क्यू के लिए भेजा गया है. रेंजर ने बताया कि टीम लगातार मॉनिटरिंग में जुटी हुई है, जल्द ही इस तेंदुए का भी रेस्क्यू कर लिया जायेगा. रेंजर ने ग्रामीणों से अकेले घर से बाहर निकलने को मना किया है. इसके साथ ही झुंड में शोर गुल के साथ सजग व सतर्क रहने का निर्देश दिया है.

Also Read: Road Accident: मधुबनी में नये साल की खुशियां मातम में बदली, तेज रफ्तार कार पांच लोगों को रौंदा

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel