Bihar News: बेतिया. पटना-बेतिया, यूपी-बेतिया व मोतिहारी-बेतिया एनएच के जंक्शन (मिलान स्थल) में बदलाव किया जाएगा. एनएचएआई ने जंक्शन को सुरक्षित नहीं माना है. इसको लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के मोतिहारी कार्यप्रमंडल के अधिशासी अभियंता को पत्र भेजा है. पटना-बेतिया व यूपी-बेतिया फोरलेन व मोतिहारी-बेतिया सड़क चनपटिया अंचल के गुरुवलिया विश्वास में मिल रही है. यहां पर जंक्शन का निर्माण कराया जाना था.
जल्द होगी हाई प्रोफाइल बैठक
जानकारी के अनुसार भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने माना है कि पूर्व से तय जंक्शन स्थल असुरक्षित है. इसको लेकर पत्र में बदलाव की बात कही गई है. मना जा रहा है कि इस मुद्दे पर जल्द ही एनएचएआई व पुल निर्माण निगम के अधिकारियों के बीच हाई प्रोफाइल बैठक होगी. गौरतलब है कि प्रस्तावित व निर्माणाधीन पटना-बेतिया को एनएच 139 डब्ल्यू, प्रस्तावित यूपी- बेतिया को एनएच 727 एए का नाम दिया गया है. दोनों बड़ी सड़कें भारत माला परियोजना के तहत बन रही है.
तीसरी सड़क मिलने से परेशानी
मोतिहारी- बेतिया को एनएच 727 से जाना जाता है. इनका मिलान स्थल चनपटिया अंचल के गुरुवलिया विश्वास में होना है, लेकिन यहां बननेवाले इंटरचेंज (मिलान स्थल) को एनएचएआई ने सुरक्षित नहीं माना है. जिसको लेकर इस विभाग ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को पत्र भेजा है. पटना-बेतिया व यूपी-बेतिया का जंक्शन सुरक्षित था, लेकिन अब तीसरी सड़क वहीं मिलने से परेशानी है.
Also Read: बिहार सरकार को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा