मैनाटांड़/इनरवा. भंगहा थाना क्षेत्र के भंगहा बजार स्थित एक गैराज में मंगलवार की रात आग लगने से गैराज व शॉप पूरी तरह से जल गया. आग लगने का कारण बिजली के शॉर्ट सर्किट से बताया जाता है. इस अगलगी की घटना में काफी संपत्ति नुकसान हुआ है. इस अगलगी में दुकान में रखे बाइक, धुलाई मशीन, हवा टंकी, जेनरेटर, इनवर्टर, रिंच, बाइक के स्पेयर्स पार्ट्स सहित करीब तमाम सामान के नुकसान का अनुमान है. आग बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से लगने की बात कही जा रही है. पीड़ित गैरेज मालिक व दुकानदार मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव निवासी गौरीशंकर गुप्ता उर्फ पप्पू ने बताया कि अन्य दिनों की तरह वे मंगलवार की शाम संध्या के समय गैरेज बंद कर घर रमपुरवा चले गये. रात्रि करीब एक बजे मोबाइल पर कॉल आया कि गैराज में आग लग गया है. वें भागते हुये पहुंचे तो देखा कि आग लगी हुई थी. फायर ब्रिगेड के सहारे आग पर काबू पाया गया. बताया कि जब तक आग बुझती तबतक सब कुछ जल कर खाक हो गया. कुछ भी सामान नहीं बचा है. अब वें कैसे गैराज चलाऐंगे समझ नहीं आ रहा है. पीड़ित ने सीओ और भंगहा थाना को अगलगी की घटना कि लिखित सूचना दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है