चनपटिया . थाना क्षेत्र के पकड़ीहार मदरसा के पास पिछले दिनों हुई बोलेरो व बाइक की टक्कर हुई थी. इसमें बाइक चालक गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़का गांव निवासी देवीलाल साह के लड़के पिंटू कुमार (22) वर्ष बुरी तरह से घायल हो गए थे. पिंटू को बेहतर इलाज के लिए परिजनों द्वारा गोरखपुर के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई. इस मामले में मृतक के पिता देवीलाल साह ने बोलेरो चालक पकडीहर निवासी अमरजीत पासवान के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराया है. इसमें लापरवाही व तेज गति से बोलोरो चलाने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि चालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले में अग्रेतर कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है