26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नरकटियागंज में शीघ्र खुलेगा बिस्कोमान केंद्र, किसानों को मिलेगी राहत : सतीश चंद्र दुबे

नरकटियागंज प्रखंड में किसानों की सबसे बड़ी मांग जल्द पूरी होने वाली है.

नरकटियागंज. नरकटियागंज प्रखंड में किसानों की सबसे बड़ी मांग जल्द पूरी होने वाली है. एक साल से बंद पड़े बिस्कोमान केंद्र को पुनः शुरू करने की दिशा में सार्थक पहल हुई है. केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा है कि किसानों को किसी भी कीमत पर खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी और बिस्कोमान केंद्र को फिर से चालू किया जाएगा. यह बात उन्होंने अपने पैतृक आवास पर आयोजित एक जन संवाद कार्यक्रम में कही, जहां क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों से संवाद किया गया. इस दौरान नव-मनोनित प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रंजन ओझा ने मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए बिस्कोमान के स्थगन और क्षेत्र में खाद की किल्लत का मुद्दा प्रमुखता से उठाया. मंत्री दुबे ने बताया कि उन्होंने इस संदर्भ में केंद्रीय सहकारिता मंत्री से बात की है और शीघ्र समाधान का आश्वासन मिला है. बता दें कि हाल ही में हुई प्रखंड बिस सूत्री समिति की बैठक में बिस्कोमान केंद्र के बंद होने और यूरिया की कालाबाजारी का मुद्दा सदस्यों ने जोरशोर से उठाया था. इस पर प्रभारी बीएओ श्रीकांत ठाकुर ने स्पष्ट किया था कि केंद्र को पुनः चालू कराने के लिए मंत्रालय स्तर पर ही पहल करनी होगी.बिस सूत्री अध्यक्ष रंजन ओझा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के हस्तक्षेप से अब क्षेत्र के किसान जल्द ही राहत की सांस लेंगे.उन्होंने उम्मीद जताई कि बिस्कोमान खुलने से खाद की किल्लत खत्म होगी और कालाबाजारी पर भी लगाम लगेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel