चनपटिया : नगर के वार्ड संख्या-6 स्थित साहू विवाह भवन में रविवार को भारतीय जनता पार्टी की नगर मंडल कार्यसमिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता व संचालन महामंत्री वैभव निशांत ने किया. इस अवसर पर विधायक उमाकांत सिंह व सांसद प्रतिनिधि विभय रंजन चौबे भी शामिल हुए. बैठक की शुरुआत सर्वप्रथम आगत अतिथियों ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया. बैठक में संगठन की मजबूती, बूथ सशक्तीकरण, पन्ना प्रमुख बनाने और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने पर विशेष जोर दिया गया. पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अभी से ही चुनाव की तैयारी में लग जाने का फैसला लिया. बैठक में विधायक उमाकांत सिंह ने चनपटिया विधानसभा की जनता को जनार्दन, खुद को उनका सेवक बताते हुए कहा कि मैं तो शुरु से आप सभी की सेवा करता आ रहा हूं और आगे पुन: आप सभी के आशीर्वाद से मुझे आपकी सेवा करने का अवसर मिलेगा, ऐसा मेरा विश्वास है. मैंने जो चनपटिया में विकास का काम किया है, इससे विरोधियों के पेट में दर्द हो रहा है. वही भाजपा नगर अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार गरीबों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश का हर क्षेत्र में विकास हुआ है. बैठक में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रवि सिंह, प्रवक्ता डॉ वतन केसरी, अनिल गुप्ता, आनंद शुक्ल, मंकेश्वर दुबे, श्यामबाबू जायसवाल, इरफ़ान अंसारी, सिद्धार्थ रौनियार, प्रशांत सर्राफ, नीरज कुमार गुप्ता, छठुलाल केसरी समेत कई शामिल रहे.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है