मैनाटांड़. इनरवा थाना क्षेत्र के इनरवा गांव में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इस झड़प में दोनों ओर से कुल सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घायलों की पहचान पहले पक्ष से बाबर अली, खलिकुज्जमा आजम और इशू मियां, जबकि दूसरे पक्ष से आजाद आलम, ननक मियां, ऐनूल हसन एवं सनोज आलम के रूप में की गई है. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटांड़ लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. वहीं घटना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है