मतदाता पुनर्निरीक्षण सत्यापन को ले पर्यवेक्षकों की हुई बैठक
बगहा.
निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में सघन मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण कार्य में बीएलओ डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से जरूरी दस्तावेज प्राप्त कर उनका सत्यापन करेंगे. बीएलओ इस कार्य में किसी भी स्तर कोताही नहीं बरते. अन्यथा उन पर पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा होगी. साथ ही साथ यह कार्य तय समय सीमा के अंदर भी होनी चाहिए. उक्त बातें प्रखंड बगहा दो के बीडीओ बिड्डू राम ने कही. वे रविवार को बगहा दो प्रखंड सभागार में वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान स्तरीय पदाधिकारी व पर्यवेक्षकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. बीडीओ ने बताया कि सभी बीएलओ को गणना पर पत्र उपलब्ध करा दिया गया है. ऐसे में बीएलओ अपने -अपने मतदान केंद्रों में डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से दस्तावेज प्राप्त कर ऑनलाइन उसकी प्रविष्टि करेंगे एवं मतदाताओं का सत्यापन करेंगे. साथ ही वैसे मतदाता जो 18 वर्ष उम्र पार कर चुके हैं उनका का भी नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा. इसको लेकर भी उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया. इस अवसर पर वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ व पर्यवेक्षक मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है