26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंडक नदी में डूबे पांच युवकों में तीन का शव बरामद, शेष की खोजबीन जारी

बुधवार को गंडक नदी में स्नान करने के दौरान पांच युवकों की डूबने से मौत हो गयी है. वहीं बुधवार की देर रात पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने देर रात तक एवं गुरुवार की सुबह से लगातार गंडक नदी में शव की तलाश में जुटी हुई है.

भितहा/मधुबनी. बुधवार को गंडक नदी में स्नान करने के दौरान पांच युवकों की डूबने से मौत हो गयी है. वहीं बुधवार की देर रात पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने देर रात तक एवं गुरुवार की सुबह से लगातार गंडक नदी में शव की तलाश में जुटी हुई है. टीम एवं स्थानीय गोताखोर की मदद से समाचार लिखे जाने तक तीन शव को बरामद किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए भितहा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि आस मोहम्मद गद्दी पिता झेंगट गद्दी, नेयाज गद्दी पिता बचई गद्दी, मेहताब गद्दी पिता सफीउल्लाह गद्दी सभी निवासी खालवा पट्टी थाना धनहा का शव गंडक नदी से बरामद कर बाहर निकाल लिया गया है. वही अन्य शव की तलाश में एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है. गंडक नदी से शव निकलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बताया जाता है कि घटनास्थल पर गंडक नदी की धारा तेज रफ्तार में बह रही है. वहीं अधिक गहराई एवं नदी की धारा तेज होने के कारण एसडीआरएफ की टीम के लिए शव खोजना चुनौती बना हुआ है. घटना के बाद सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुटे हुए हैं. वही देर रात बगहा एसडीएम गौरव कुमार एवं एसडीपीओ कुमार देवेंद्र घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लिया एवं एसडीआरएफ टीम को दिशा निर्देश दिया. वहीं पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. गंडक नदी से शव निकलने के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. शव की तलाश में सेमरबारी ठोकर पर बैठे हुए परिजन वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया गया है. वही अन्य दो शव की तलाश किया जा रहा है. ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि करीब 20 से 25 लड़के गंडक नदी में स्नान करने के लिए आये थे. जिसमें पांच लड़के की जान चली गयी. बताया जा रहा है कि इस घटना में नियाज गद्दी (16 वर्ष) की भी डूबने से मौत हो गयी है. इस तरह कुल पांच लड़के डूबे हुए है. सभी के परिजन सेमरबारी ठोकर पर शव की तलाश में बैठे हुए हैं. एक शव को मगरमच्छ द्वारा निगलने की आशंका ग्रामीणों में एक शव को मगरमच्छ द्वारा निगलने की आशंका है. क्योंकि स्थानीय लोगों के अनुसार गंडक नदी के घटनास्थल पर एक बड़ा मगरमच्छ रहता है. जिसे घटना के दिन देखा गया है. वही ग्रामीणों द्वारा घटनास्थल के समीप मगरमच्छ का वीडियो भी बनाया गया है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि वायरल वीडियो का प्रभात खबर पुष्टि नहीं करती है. ज्ञात कि मगरमच्छ एक शिकारी जानवर है और वह भोजन के लिए पानी के जीवों और कभी-कभी मनुष्यों का शिकार करते रहते है. यदि मगरमच्छ को किसी भी जीव का शव मिल जाता है तो वह उसे खाने की कोशिश कर सकता है. विधायक ने पीड़ित परिवार के प्रति व्यक्त की संवेदना वही घटना की सूचना पर वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह गुरुवार को सेमरबारी ठोकर घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी लिया. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन एवं जिलाधिकारी बेतिया से बात कर त्वरित कार्रवाई करने के लिए बोला गया था. जहां एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी. वही विधायक ने बताया कि गंडक नदी से शव को निकालने के लिए टीम लगी हुई है. अभी गंडक नदी से तीन शव बाहर निकाला जा चुका है. अन्य की खोजबीन की जा रही है. उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मैं पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं. यह दिल दहला देने वाली घटना घटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel