नरकटियागंज. नगर परिषद की ओर से शुक्रवार को दुबारा अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप की स्थिति रही. अभियान की शुरूआत पुन: आरओबी से की गयी. इसके बाद शिवगंज रोड होते हुए नागेन्द्र तिवारी चौक और अस्पताल रोड में अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी. नगर परिषद के स्वच्छता पदाधिकारी रवि कुमार सिंह और टाउन प्लानर के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया. अधिकारियों ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में अतिक्रमण हटाया गया है. इस दौरान 10 दुकानदारों के विरूद्ध जुर्माना की कार्रवाई की गयी है. उनसे 46 सौ रूपये की वसूली की गयी है. आरओबी से लेकर अस्पताल रोड तक अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नप की टीम ने सड़कों और फुटपाथों पर किए गए कब्जों को हटाया. साथ ही अतिक्रमणकारियों को दुबारा अतिक्रमण नही करने की चेतावनी भी दी गयी और जुर्माना वसूला गया. नगर कार्यपालक पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार चलाया जाएगा. सड़क और नाला नाली को अतिक्रमित करने से रोज जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गयी है कि दुबारा अतिक्रमण करने पर अब जुर्माना के साथ साथ विधि सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने बताया कि आरओबी के पास अतिक्रमण करने वाले दर्जन भर लोगों को चिन्हित किया गया है. उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नप कर्मी राजेश कुमार, पंकज कुमार, विजय कुमार, रामजी कुशवाहा, सरफराज आलम, नितेश कुमार,आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है