रामनगर. स्थानीय पुलिस ने नारायणपुर के गिट्टी व्यवसायी को सर्वर की गड़बड़ी बता हजारों की ठगी मामले में 4 लोगों को नामजद किया है. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि नारायणापुर के गुड्डू उर्फ खालिद अनवर ने लिखित शिकायत कर बताया है कि उनकी गिट्टी, छड़, सीमेंट, बालू की दुकान से बीते साल 25 अगस्त आरोपी दिलीप कुमार, रामजी साह दोनों नौका टोला महुई और बैकुंठपुर नथुनी साह आए. दुकान से कीमत 33 हजार 429 रुपये और नकद 5 हजार लेकर फोन-पे का सर्वर काम नहीं कर रहा है. आधार कार्ड पर कागज लिखकर ट्रैक्टर वाले से भेजने का वादा किया. काफी समय बाद में नकद लिए गए 5 हजार दिलीप कुमार मेरे पे-फोन में डालें. बाकी 33 हजार 429 रुपये इनके किए गए वादे अनुसार मांगने 27 मार्च 2025 को दिलीप साह के ससुराल बैकुंठपुर गया. जहां प्रभावती देवी मारपीट कर अपने दरवाजे से भगा दिए. कॉल कर धमकी दिए कि रुपया मांगा तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है