23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशा एवं अपराध से बचाव को चलेगा जागरूकता अभियान

शहरी एवं ग्रामीण विकास मंच की एक बैठक रविवार को नगर के शिवगंज अवसथित लोटस स्कूल में संपन्न हुई.

नरकटियागंज . शहरी एवं ग्रामीण विकास मंच की एक बैठक रविवार को नगर के शिवगंज अवसथित लोटस स्कूल में संपन्न हुई. बैठक में सामाजिक मुद्दों पर कालेज, सरकारी विद्यालय एवं निजी विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों, पंचायत एवं नगर के विभिन्न वार्डों में नशा एवं अपराध से बच्चों की बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय निया गया. बैठक की अध्यक्षता मंच के सरंक्षक अखिलेश राज और संचालन सागर श्रीवास्तव ने किया. मंच के सचिव अफरोज आलम ने विचार रखते हुए कहा कि बच्चों के बीच नशा एवं अपराध से बचने के लिए जागरूकता जरूरी है. इसको लेकर मंच की ओर से शहर में प्रभातफेरी निकाल कर समाज में नशा एवं अपराध से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. साथ ही सभी निजी स्कूलो कोचिंग संस्थानो और सरकारी विद्यालयों में बच्चों को जागरूक किया जाएगा. मंच की ओर से सदस्यों ने एक स्वर में निर्णय लिया. शुरूआत लोटस स्कूल से करने पर सिमति जतायी गयी.अभियान को चलाने का नेतृत्व पूर्व शिक्षक किशोरी जायसवाल एवं विक्रमा ठाकुर को दी गयी. वही स्कूल के निदेशक आशीष रतन उर्फ गोलु ने मंच के प्रयास की सराहना की और कहा कि वे इस कार्य में मंच का परस्पर सहयोग करेंगे. बैठक में पूर्व प्रमुख रीना देवी, प्रखंड प्रभारी अमजद अली, शिक्षक राकेश पंडित, कादिर अंसारी, जीतू दुबे, गोलू रत्न, राजू डे, रणविजय तिवारी, दानिश परवेज, विनोद कुमार जायसवाल, कृष्णा पांडेय, रामनारायण गुप्ता, अमित दुबे, संजय कुमर, रिंटू पटेल, वीरेंद्र श्रीवास्तव, जालंधर पंडित, आदि लोगों मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel