बेतिया. बेतिया-मैनाटांड़ पथ में उस समय अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया, जब एक लक्जरी कार धू-धूकर जलने लगी. हालांकि कार में सवार दो लोग बाल बाल बच गये. घटना बेतिया मैनाटांड़ पथ में बानुछापर थाना क्षेत्र के अवरैया स्थित लक्ष्य आईटीआई के समीप की है. जहां अचानक बेतिया की ओर आ रही एक कार में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग गई. कार से आग की लपटें निकलते देख चालक और उस पर सवार लोग जान बचाकर भागे. देखते ही देखते आग पूरे कार को आगोश में ले लिया. धू-धू कर कार जलने लगा. सड़क के बीचो-बीच कार जलते देख लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच आग पर काबू पाई. बेतिया के अग्नि शमन पदाधिकारी गणेश शंकर विद्यार्थी ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे कार में आग लगी थी. कार पर दो लोग सवार थे. दोनों सिकटा से बेतिया आ रहे थे. घटना में दोनों में से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है