कार में एक परिवार के चालक समेत चार लोग थे सवार
बगहा.
रविवार सुबह यात्रियों से भरी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से पुलिया के गड्ढे में गिर गई. हालांकि इस घटना में कार में सवार सभी यात्री सुरक्षित बच गये. घटना एनएच 727 बगहा व बेतिया मुख्य पथ में चखनी के समीप कैलाश बैठा पेट्रोल पम्प के पास घटी.तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया वाली गड्ढे में घुस गई. संयोग रहा कि कार पलटी नहीं..स्थानीय लोगों की मदद से कार में सवार सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया. ट्रैक्टर के सहयोग से कार को गड्ढे से सुरक्षित निकाल लिया गया.उक्त गड्ढे में पूरा पानी भी था.नहीं तो एक बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. कार बेतिया से बगहा की तरफ आ रही थी. कार में एक ही परिवार के कुल चार लोग सवार थे. सभी लोग किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है