Bettiha : नौतन . थाना क्षेत्र के खाप टोला गांव शुक्रवार की रात्रि दहेज में बोलेरो गाड़ी व सोने की सिकड़ी तथा अंगूठी को लेकर विवाहिता बबिता देवी की गला दबाकर हुई हत्या मामले में पुलिस ने कांड अंकित कर लिया है. मृत विवाहिता के पिता पुर्वी चंपारण के हरसिद्धि थाना के मटियरिया निवासी दरोगा ठाकुर ने थाने में आवेदन देकर विवाहिता के पति खाप टोला गांव निवासी सुनील शर्मा, भाई अनिल शर्मा, सूरज शर्मा, ससूर रामेश्वर शर्मा, सास उषा देवी, गोतनी संजना देवी को नामजद किया है. पीड़ित पिता ने बताया कि वर्ष दो हजार उन्नीस में वह अपने पुत्री की शादी सुनील शर्मा से किये थे. जिसमें अपने सामर्थ्य के अनुसार बाईक, गहना कपड़े व फर्नीचर सहित नगद उपहार स्वरूप दिये थे. कुछ वर्ष दोनों का पारिवारिक जीवन ठीक चला .जहां दोनों पति पत्नी से एक पुत्र व एक पुत्री हुई. इधर विगत वर्ष ससुराल वाले बाइक को वापस कर बोलेरो व सोने की सिकड़ी तथा एक अंगूठी की मांग करने लगे. जिसके लिए पीड़ित पिता अपने बेटी के घर पहुंचकर वाहन व जेवरात देने से मना किया तथा अपने दमाद व ससुराल वालों को समझाकर चले गए. पिता ने बताया कि उसके बाद से सभी आरोपी उनके पुत्री के साथ मारपीट कर उसे प्रताड़ित करने लगे. इधर शुक्रवार की रात उनके पुत्री के साथ मारपीट कर उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दिये. जिसकी सूचना उन्हें ग्रामीणों द्वारा मिली.थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि विवाहिता हत्या मामले में पिता के आवेदन पर कांड अंकित कर फरार आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी करने में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है