25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुहर्रम पर्व को आपसी भाईचारे व सौहार्द वातावरण में मनाये और एकता का मिशाल बने: एसपी

मुहर्रम पर्व को स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराया जा सके.

बगहा. मुहर्रम पर्व को स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराया जा सके. जिसको लेकर पुलिस जिला अंतर्गत विभिन्न थाना में जल प्रतिनिधियों प्रबुद्ध नागरिक व गणमान्य लोगों के साथ बैठक आयोजित कर पर्व को आपसी भाईचारे व सौहार्द वातावरण में संपन्न कराने की अपील किया गया है. वहीं पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा अंतिम तैयारी में जुटे हुए है. शहर से ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में भीड़ देखी जा रही है वहीं पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर एसडीएम व एसपी के नेतृत्व में प्रशासन लगातार अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है.थाना परिसरों में शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही है.एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दिशा-निर्देश जारी किया है. वहीं एसपी ने आम जनों से अपील की है कि पर्व पर निकलने वाली सभी जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से निकाला जायेगा.झांकी-जुलूस अनुमंडल पदाधिकारी से अनुज्ञप्ति (लाइसेंस) प्राप्त करके ही निकलेंगे. जिसको लेकर सभी प्रकार की झांकी-जुलूस में डीजे पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया हैं. डीजे संचालक एवं झांकी-जुलूस समिति पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी . तलवार, आग्नेयास्त्र, तीर-धनुष, लाठी-भाला, गंडासा या अन्य हथियार का सार्वजनिक प्रदर्शन गैरकानूनी है. जुलूस में किसी प्रकार के हथियार प्रदर्शन पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा . कट्टरपंथी, सामाजिक, सांप्रदायिक एवं असामाजिक तत्वों पर पुलिस की सतत निगरानी रखी जा रही है . किसी भी तरह की भड़काऊ गतिविधि एवं जुलूस के दौरान धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली भाषण पर सख्त मनाही है. बिहार राज्य में पूर्णतः शराबबंदी है शराब पीना या पीकर हुड़दंग करने की सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.बगहा पुलिस सोशल मीडिया पर 24 घंटा निगरानी में क्रियाशील है. सोशल मीडिया पर किसी धर्म/सम्प्रदाय को आहत करने वाली भड़काऊ टिप्पणी पर पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाएगी.112 पर काल करने का निर्देश दिया गया है. एसपी ने आम जनों से अनुरोध किया है कि सभी अपने परिवार के साथ शांतिपूर्ण एवं सौहार्दमय तरीके से मुहर्रम का त्योहार मनाएं और अफवाहों से दूर रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel