नरकटियागंज. स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 के तहत केंद्र सरकार की टीम ने गुरुवार को नरकटियागंज प्रखंड की बिनवलिया पंचायत में स्वच्छता कार्यों का गहन निरीक्षण किया. टीम में भारत सरकार के पेयजल मंत्रालय से आए अनुसंधान अन्वेषक विनोद कुमार एवं सचिन कुमार शामिल थे. उन्होंने पंचायत के मंझरिया गांव पहुंचकर वहां की सफाई व्यवस्था, विद्यालय भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, शौचालय और डब्लूपीयू की स्थिति का आकलन किया. टीम ने एक दर्जन से अधिक लाभुकों से मुलाकात की और उनके घरों में बने शौचालयों की स्थिति को नजदीक से देखा. निरीक्षण के दौरान टीम ने शौचालयों के उपयोग, स्वच्छता से जुड़ी आदतों और पंचायत में स्वच्छता को लेकर लोगों की जागरूकता का मूल्यांकन किया. निरीक्षण में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के बीसी रामविनय प्रसाद, स्वच्छता पर्यवेक्षक नासीर अहमद, मुकेश ठाकुर सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे. टीम के सदस्यों ने पंचायत के प्रयासों की सराहना की और कुछ क्षेत्रों में सुधार की संभावनाएं भी चिन्हित कीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है