22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चंपारण को मिली वंदे भारत की सौगात, अब हाईस्पीड में पहुंचेंगे गोरखपुर और पटना

जिलेवासियों को सेमी हाईस्पीड ट्रेन की सौगात शुक्रवार को मिल गई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिवान जिले के जसौली से वर्चुअल तरीके से पाटलिपुत्र स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया.

बेतिया. जिलेवासियों को सेमी हाईस्पीड ट्रेन की सौगात शुक्रवार को मिल गई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिवान जिले के जसौली से वर्चुअल तरीके से पाटलिपुत्र स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया. बेतिया रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत शाम करीब 4.35 बजे पहुंची. जहां इस ट्रेन का भव्य स्वागत किया गया. चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह, जिलाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव, समाजसेवी व भाजपा नेता विजय कुमार चौधरी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सरार्फ, भाजपा नगर निकाय प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर यहां से ट्रेन को नरकटियागंज के लिए रवाना किया. इसके पूर्व स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन से संबंधित जानकारी साझा की. बताया कि 22 जून से वंदे भारत का नियमित परिचालन शुरू हो जाएगा. वहीं विधायक व अन्य भाजपा नेताओं ने केंद्र सरकार के रेलवे के विकास योजनाओं की जानकारी दी. विधायक उमाकांत सिंह ने वंदे भारत ट्रेन की सौगात के लिए जिले वासियों की ओर से प्रधानमंत्री, रेलमंत्री व सांसद के प्रति साधुवाद दिया. इस अवसर पर रेलवे द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया. मौके पर सीनियर डीएमई दुर्गेश कुमार सिंह,स्टेशन अधीक्षक लाल बाबू राउत, वाणिज्य अधीक्षक रंजन कुमार सिंह, राहुल चतुर्वेदी, विभय रंजन चौबे, प्रमोद सिंह, रवि सिंह आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम संचालन कल्याण निरीक्षक साकेत कुमार शर्मा ने की. इस दौरान लोगों में जमकर उत्साह दिखा. वंदे भारत की एक झलक पाने को बेताब रहे. ——————- नरकटियागंज में सांसद व विधायक ने दिखाई हरी झंडी नरकटियागंज: शुक्रवार को जब पहली बार नरकटियागंज जंक्शन पहुंची, तो पूरे स्टेशन परिसर में उत्सव जैसा माहौल बन गया. रेल के स्वागत में सैकड़ों लोग स्टेशन पर उपस्थित रहे. इस मौके पर वाल्मीकिनगर के सांसद सुनील कुमार और नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को बगहा की ओर रवाना किया. जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद सुनील कुमार ने कहा, “यह सिर्फ एक ट्रेन नहीं, बल्कि चंपारण की विकास यात्रा का प्रतीक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना है कि बिहार विकसित राज्यों की कतार में खड़ा हो. हम सबकी जिम्मेदारी है कि इस सपने को साकार करें. मौके पर लीपीएम राजीव रंजन कुमार, सहायक अरुण कुमार, ट्रेन मैनेजर आरए यादव, स्टेशन अधीक्षक मोहम्मद कलीम, आरपीएफ पोस्ट कमांडर ऋतुराज कश्यप, शिकारपुर थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, आईओडब्ल्यू दिनेश मंडल, टीटीई अब्दुल हन्नान अंसारी, जीबीआई एनके तिवारी समेत बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारी, पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. वहीं एनडीए नेताओं में अनिल कुमार, रूपेश कुमार, लालबाबू कुशवाहा, भाजपा के हरिशंकर प्रसाद, मदनमोहन मिश्र, राजेश जायसवाल, संतोष राज सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel