चनपटिया. प्रखंड में नौ जुलाई को होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर सोमवार की शाम प्रचार का शोर थम गया. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तक प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने मतदाताओं को रिझाने में पूरी ताकत झोंक दी. वहीं दूसरी ओर मतदान केंद्रों पर कर्मियों की तैनाती की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है. चनपटिया प्रखंड कार्यालय पर सोमवार को मतदान कर्मियों के योगदान करने का सिलसिला चलता रहा, जिससे वहां पूरे दिन गहमागहमी बनी रही. मंगलवार को ये कर्मी चुनाव सामग्री के साथ संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे. निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि ने बताया कि उपचुनाव को लेकर सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की भी तैनाती की जा रही है. चुनाव के दौरान किसी भी प्रत्याशी या उनके समर्थकों द्वारा मतदाताओं को डराने-धमकाने की कोशिशों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. प्रशासन का दावा है कि उपचुनाव निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है