22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हादसे में रिटायर्ड फौजी की मौत के बाद एनएच पर जमकर बवाल, ग्रामीणों व पुलिस में हिंसक संघर्ष

बेतिया-बगहा मुख्य मार्ग में लौरिया पेट्रोल पंप के समीप ट्रक की ठोकर से बाइक सवार रिटायर्ड फौजी रामकुमार राय (45) की मौत हो गई.

लौरिया(प चंपारण). बेतिया-बगहा मुख्य मार्ग में लौरिया पेट्रोल पंप के समीप ट्रक की ठोकर से बाइक सवार रिटायर्ड फौजी रामकुमार राय (45) की मौत हो गई. घटना रविवार की देर रात करीब दस बजे की है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हो गई. भीड़ का आरोप था कि पुलिस ने पैसा लेकर ट्रक व चालक को भगा दिया है. जबकि पुलिस का कहना था कि ट्रक को थाना में भेजा गया है और चालक पहले ही फरार हो गया था. इसी को लेकर भीड़ व पुलिस में झड़प हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पुलिस को भारी आक्रोश झेलना पड़ा. इस दौरान कई पुलिसकर्मियों को दौड़ाकर पीटा गया. पुलिस पर भी नियंत्रण करने की जगह बबर्रता करने का आरोप लगा. पुलिस पर आरोप है कि उसने भीड़ को तितर बीतर करने के लिए हवाई फायरिंग भी की. हालांकि पुलिस ने फायरिंग की बात से इंकार किया है. पुलिस का दावा है कि भीड़ ने थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा का सरकारी पिस्टल छीनने का प्रयास किया. साथ ही उनके साथ मारपीट करते हुए उनका उंगली भी मरोड़ दिया. इससे उनकी उंगली फैक्चर हो गई. वहीं दारोगा सुधीर कुमार के साथ मारपीट कर उनके आंख और माथा को जख्मी कर दिया गया. दारोगा देवशरण ठाकुर को भी बुरी तरह से पीटा गया. किसी तरह से भागकर वें अपनी जान बचाये. होमगार्ड जवान महेंद्र का भी गन छीनने की कोशिश की गई. विरोध पर वर्दी फाड़ दिया गया. चौकीदार विनय की भी वर्दी फाड़कर उन्हें पीटा गया. आक्रोश को देखते हुए शनिचरी थाना के पुलिसकर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा. वहीं परिजनों का कहना था कि पुलिस ने पैसा लेकर ट्रक चालक को भगा दिया. जब इसका विरोध किया गया तो पुलिस की ओर से बर्बरता की गई. उनपर पिस्टल ताना गया. हवाई फायरिंग भी की गई. कई निर्दोष ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ा कर पुलिस ने पीटा. इससे हालात बिगड़ गये. इधर, घटना की सूचना पर नरकटियागंज डीएसपी जयप्रकाश सिंह , शिकारपुर पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स मौके पर पहुंच कर भीड़ को नियंत्रित कर मामले को सुलझाया. हालांकि करीब दो घंटे तक एनएच जाम रहा और बवाल होता रहा. इससे दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. पुलिस का हालात नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. ————– बेतिया से घर लौटते समय हुआ हादसा बता दें कि रविवार की रात करीब साढ़ नौ बजे मंगलेश्वर राय के पुत्र रामकुमार राय (45) बेतिया के मुफ्सिल थानाक्षेत्र के झिलिया गांव के अपने निवास से पैतृक गांव रामनगर के इनारबारवा गांव जा रहे थे. वें रामनगर चीनीमिल में कार्यरत थे. इसी बीच एनएच 727 में लौरिया में स्थित पेट्रोल पंप के समीप नहर के पास लौरिया से बेतिया जा रही ट्रक के चपेट में आ गए. जिससे उनका गर्दन के ऊपर का माथा गाड़ी के पहिया से कुचलकर अलग हो गया. —————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel