वाल्मीकिनगर. गंडक बराज वाल्मीकिनगर और उसके ऑपरेटिंग सिस्टम सहित फाटक आदि का गुरुवार को सिंचाई यांत्रिक जल संसाधन विभाग पटना के मुख्य अभियंता सुनील कुमार द्वारा बाढ़ पूर्व तैयारी का जायजा को लेकर गंडक बराज कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया. उन्होंने गंडक बराज कंट्रोल रूम के ऑपरेटिंग सिस्टम से संबंधित स्काडा और मैन्युअल के अलावा ऑटोमेटिक सिस्टम का जायजा लिया. मुख्य अभियंता ने अभियंताओं के साथ गंडक बराज के गेटों के संचालन के अलावा उसके संरचना की स्थिति, स्थल निरीक्षण किया. छह आरडी तिरहुत कैनाल जंक्शन का भी निरीक्षण मुख्य अभियंता द्वारा किया गया और मौके पर मौजूद उपस्थित अभियंताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. इस अवसर पर सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता वाल्मीकिनगर सियाराम पासवान, मैकेनिकल अधीक्षण अभियंता मुजफ्फरपुर पूर्णेंदु कुमार, सहायक अभियंता मैकेनिकल जितेंद्र कुमार, सहायक अभियंता नेहा कुमारी, गंडक बराज के सहायक अभियंता रंजन कुमार, कनीय अभियंता प्रमोद कुमार सिंह के अलावा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है