नरकटियागंज (पचं). शिकारपुर थाना क्षेत्र के महुअवा मंझरिया गांव में सातवीं के छात्र की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है. उसकी पहचान वीरेंद्र चौधरी के पुत्र सत्यम कुमार (12) के रूप में की गयी है. घटना मंगलवार देर रात की है. शव चीनी मिल धूमनगर यार्ड से सटे बगीचे में मिला. परिजनों के अनुसार सुरेश चौधरी के बेटे प्रदीप चौधरी को वह मोटर चोरी करते देख लिया. उसने बताया कि उसके बेटे को पहले मारा पीटा गया, धमकी दी गयी कि अगर किसी से कहा तो जान से मार देंगे. बाद में प्रदीप ने उसकर हत्या कर दी. सूचना पर एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया. मामले में पुलिस ने गांव के ही प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि सत्यम के गले पर जख्म के निशान हैं. हत्या मामले में उसके गांव के ही प्रदीप चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या गला दबा कर की गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है. बताया जाता है कि वीरेंद्र चौधरी चीनी मिल रोड में श्याम सुंदर प्रसाद के नवनिर्मित मकान में पहरेदारी करता है. मंगलवार को वह और सत्यम नरकटियागंज सब्जी बिक्री करने गये. लौटने के दौरान देर शाम वीरेंद्र चौधरी ने सत्यम को मकान की पहरेदारी को लेकर छोड़ दिया और घर चला गया. सत्यम की बहनें सत्यम को खाना देने पहुंचीं, तो वह वहां नहीं था. इसकी सूचना बच्चियों ने घरवालों को दी. उसकी खोजबीन शुरू हुई, लेकिन वह नहीं मिला. स्थानीय लोगों व परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस टीम ने भी खोजबीन की. देर रात चीनी मिल यार्ड से सटे बगीचे में उसका शव मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है