–नगर आयुक्त ने निगम क्षेत्र में जारी नाला सफाई का लिया जायजा, दिये कई निर्देश बेतिया . शहर की जलनिकासी व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा जलजमाव मुक्त कराने को लेकर नगर प्रशासन की ओर से नाला उड़ाही और सफाई का अभियान तेज है. इस दौरान बरसात पूर्व नाला की सफाई को पूरा करने और अभियान को गति देने के लिए नवागत भारतीय प्रशासरनिक सेवा के नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी मंगलवार को नगर के विभिन्न इलाकों में हो रहे नाला सफाई का जायजा लिया. इस दौरान कड़ी धूप में निगम के पदाधिकारियों और कर्मियों की टीम के साथ वे नगर में निकले और बरसात पूर्व हो रहे नाले की सफाई काम को देखा तथा जहां जहां उनको कुछ कर्मी लगी उसको दुरूस्त करने का निर्देश दिये. इस क्रम में वे पादरी दुसइयां पहुंचे और वार्ड 33 में बड़े पोकलेन से हो रहे नाला सफाई का निरीक्षण किया. इस दौरान नगर आयुक्त ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने नाला सफाई काम में तेजी लाने की हिदायत देते हुए इसे बरसात शुरू होने से पहले पूरा करने को कहा. नगर आयुक्त श्री तिवारी ने नगर निगम के नव विस्तारित इलाके में भ्रमण कर वहां के हालात को नजदीक से देखा. नगर निगम की ओर से पूर्व से कराए गए कामों को देखा. उन्होंने वार्ड 45 में साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त और नाला सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. इस दौरान नगर आयुक्त ने नगर निगम में जुड़े इलाके के लोगों से बात कर उनकी समस्याएं जानी. नगर निगम से जुड़ने के बाद उनके अनुभव की जानकारी ली. नगर आयुक्त ने नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे विकासात्मक कार्यों का भी जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ नगर निगम के कई कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है