बेतिया. मध्य रात्रि में घर पर पहुंच महिला के साथ गाली-गलौज करने के आरोप में एक परिवाद मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी के न्यायालय में दायर कराई गई है. दायर परिवाद में नगर के लाल बाजार निवासी रवि कुमार उर्फ पीन्नु ने बेतिया सदर के डीएसपी विवेक दीप मौर्य, बेतिया मुफस्सिल के थाना अध्यक्ष अभिराम सिंह, बेतिया मुफस्सिल के अवर निरीक्षक अमरजीत कुमार पाठक, बेतिया नगर के थाना प्रभारी मनोज कुमार, पुलिस निरीक्षक ज्वाला सिंह, बेतिया सदर की महिला थाना प्रभारी सुश्री सुधा कुमारी सहित दो सौ अज्ञात पुलिस को अभियुक्त बनाया है. मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि परिवादी की पत्नी नगर के डीजी गोयनका शिक्षण संस्थान की संचालिका सह निदेशक है. 11 जनवरी 2025 को वह घर पर अकेली थी. मध्य रात्रि में आरोपीगण दो सौ पुलिसकर्मियों के साथ पहुंच गए. परिवादी की पत्नी के साथ गाली-गलौज और दुर्व्यवहार करने लगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है