कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह पटेल ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया. नगर के सोआबाबू चौक पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का पुतला फूंका गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि ऐसी घटनाएं समाज को शर्मसार करती हैं और इसके खिलाफ मजबूती से खड़ा होना सबकी जिम्मेदारी है. उन्होंने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि बिहार सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देती है. लेकिन, दलित बेटी का सही से उपचार भी ना दिला सकी. उन्होंने सरकार से आतंकित करने वाले इस प्रकार के अपराधों को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की अपील की. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष भारत भूषण दुबे, रामाशंकर दुबे, सुधा मिश्रा, शेख कामरान, सौरव मिश्रा, उमेश पटेल, राज कुमार कुशवाहा, रानी कुमारी, दीपेंद्र कुमार मिश्र, शिव पुजारी, विजय कुमार पुष्प, रवि भूषण, गौरव मिश्रा, दीपू मिश्रा, मोहम्मद हसन खान, संदीप सहनी गोलू, सत्या ठाकुर, युस्मान अंसारी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है