26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : कड़ी चौकसी और प्रशासनिक सख्ती के बीच 18 केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा संपन्न,

केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा रविवार को जिला मुख्यालय के 18 केंद्रों पर कदाचार मुक्त तरीके संपन्न हुई.

– पूर्वाह्न 11 बजे के बाद अभ्यर्थियों को केंद्र के अंदर नहीं दी गई प्रवेश की अनुमति बेतिया . केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा रविवार को जिला मुख्यालय के 18 केंद्रों पर कदाचार मुक्त तरीके संपन्न हुई.सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित हुई. सभी परीक्षा केंद्रों पर निर्देश के आलोक में अभ्यर्थियों की इंट्री सुबह 9.30 बजे से ही शुरू हो गई. सुबह के 9 से ही परीक्षार्थियों की भीड़ परीक्षा केंद्र पर देखी गई 9.30 के बाद से एक-एक कर के परीक्षार्थियों की एंट्री शुरू हुई. परीक्षार्थियों को पहले ही बता दिया गया था कि किसी प्रकार का जूता सैंडल आदि पहनकर नहीं आया आना है. जबकि केंद्र के गेट पर ही आभूषण पहन के आने पर भी पाबंदी थी. इसके बावजूद कई परीक्षार्थी जूता और कई तरह के अंगूठी, माला, ताबीज,मंगलसूत्र, आदि को पहन कर पहुंच गए थे. वही अगल-बगल की दुकानों में कोई छात्रों ने बैग को रखकर जमा कर दिया. सिर्फ हवाई चप्पल पहन कर ही परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में कलम भी नहीं लेकर जाना था. सिर्फ एडमिट कार्ड और एक प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी ही परीक्षार्थियों को ले जानी थी. यहां तक की पर्स बेल्ट आदि को भी बाहर निकाल कर परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया. पूर्वाह्न 11 बजे के बाद अभ्यर्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया. परीक्षा समाप्त हो जाने के बाद परीक्षार्थियों ने जहां अपना बैग और सामान जमा किया था, वहां से लाइन लगा कर लेना शुरू किया. हर परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी. पुरुष और महिला परीक्षार्थियों के लिए अलग-अलग चेकिंग की व्यवस्था की गई थी. जिले के 18 परीक्षा केदो पर कुल 9830 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel