– आरसीडी के आपत्ति पर उठाया गया कदम, बरवत से मेडिकल कॉलेज तक फोरलेन बननी है सड़क – बुडको करा रहा शहर में स्ट्रॉम ड्रेनेज के तहत बड़ा नाला का निर्माण बेतिया . बेतिया-गोविंदगंज (एसएच-54) में बुडको के नाला निर्माण कार्य कराने पर पथ निर्माण विभाग द्वारा सवाल उठाये जाने पर नाला निर्माण पर रोक लगा दी गयी है. शहर में निर्माणाधीन 16 किलोमीटर की लंबाई वाले स्ट्रॉम ड्रेनेज में से 3.5 किलोमीटर के निर्माण पर तत्काल रोक लगा दी गयी है. हालांकि नाला निर्माण यदि पूर्ण हो गया रहता तो करीब 10 करोड़ की राशि का दुरुपयोग सामने आता. विदित हो कि आरसीडी के कार्यपालक अभियंता ने बुडको के कार्यपालक अभियंता को पत्र. भेजकर इस नाला निर्माण के औचित्य पर सवाल उठाया था. इसके लिए उन्होंने सहायक अभियंता एवं जेई पप्पू कुमार के कार्यशैली को आपत्तिजनक बताया था. हालांकि आपत्ति के बावजूद टाउन हॉल के पूरबी चाहरदीवारी से होकर बहने वाले नाला निर्माण को बुडको शुरु करा चुका था, जबकि पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता वीरेंद्र कुमार सिंह ने आपत्ति जताते हुए नाला निर्माण कार्य रोकने को कहा था. विदित हो कि बरवत सेना से पथरीघाट तक फोर लेन सड़क बनायी जानी है. बेतिया- गोविन्दगंज (एसएच-54) का चौड़ीकरण पथरीघाट जीएमसीएच से बरवत सेना कुल लम्बाई 6.76 किलोमीटर का सीएम के प्रगत्ति यात्रा के निर्णय के आलोक में में परिवर्तित करने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है एवं निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इस सड़क का निर्माण कार्य 93 करोड़ की लागत से होनी है. प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से स्थल निरीक्षण किया था एवं फोर लेन का कार्य शीघ्र कराने के लिए निर्देश दिया था. जानकारी के अनुसार आरसीडी के अपर मुख्य सचिव व्यक्तिगत रूप से इस परियोजना की समीक्षा कर रहे हैं. पथ के फोर लेन में चौड़ीकरण के साथ-साथ नाला का निर्माण कार्य भी कराया जाना है. जबकि बुडको द्वारा पूर्व से हीं शहर के चार क्षेत्रों में स्ट्रॉम ड्रेनेज का काम करना है. जिसकी लंबाई 16 किलोमीटर में है और इसमें से करीब 3.5 किलोमीटर नाला इस निर्माणाधीन फोरलेन वाले सड़क में आ रहा है. —————-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है