बेतिया . जिले के पशुपालकों के उनके पशुओं की देखभाल सहित उनके इलाज के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की तैयारी चल रही है. विभाग इस ओर विशेष रूप से ध्यान दिया है. जिले में जहां-जहां आधुनिक संसाधन युक्त पशु चिकित्सालय नहीं है, वहां के लिए प्रथम स्तरीय पशु चिकित्सा निर्माण कराने की योजना बनाई है. इसके लिए जिले में चनपटिया, सिकटा, गौनाहा एवं बगहा एक में निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू होने वाली है. सभी का निर्माण राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत कराया जाना है. पशु चिकित्सालायों के निर्मण के लिए भूमि चिह्नित कर ली गई है. जहां-जहां पशु चिकित्सा का निर्माण कराया जाना है, उसमें चनपटिया प्रखंड के कुमारबाग, जिसके लिए खाता संख्या 24, खेसरा संख्या 3409, सिकटा के बैशखवा यहां निर्माण कराने के लिए खाता संख्या दो, खेसरा संख्या 1825, रकवा 84, डिस्मिल, गौनाहा के लछनौता के खाता संख्या 123, खेसरा 336/1 रकवा 22 डीसमिल निर्धारित की गई है. इसी तरहह बगहा एक में चौतरवा के खाता संख्या 10,11, खेसरा संख्या 829 एवं 809 रकवा 4 एवं 18 डीसमितल भूमि चिह्नित की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है