24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiha : अब केंद्रीयकृत तरीके से स्कूलों में होगा बुनियादी जरूरतों का निर्माण

सबके लिए सुलभ गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा प्रभावी बनाने की उच्च स्तरीय कवायद तेज हो गई है.

Bettiha : बेतिया . सबके लिए सुलभ गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा प्रभावी बनाने की उच्च स्तरीय कवायद तेज हो गई है.अब स्कूली विद्यार्थियों को उपयुक्त वर्ग कक्ष, बेंच-डेस्क, बिजली, शौचालय और चहारदीवारी जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझना नहीं पड़ेगा. प्रत्येक स्कूल की सभी जरूरतों और समस्याओं की जानकारी अब खुद स्कूल के प्रधानाध्यापक ई. शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड कर के सीधे शिक्षा विभाग को देंगे. स्कूल स्तर की प्रत्येक आवश्यकता को ई शिक्षा कोष पोर्टल पर हेडमास्टर खुद ही अपलोड करेंगे. अतिरिक्त वर्ग कक्ष से लेकर चहारदीवारी,बेंच डेस्क की जरूरत को पोर्टल पर डालने का सख्त आदेश अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने सभी स्कूल प्रधानाध्यापकों के लिए निर्देश जारी किया है. जारी निर्देश के अनुसार इसके लिए 28 अप्रैल से 3 मई तक की समय सीमा निर्धारित की गई है. सभी स्कूलों की जरूरत के आधार पर बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड से काम कराएगा.यहां उल्लेखनीय है कि वर्ष 2025- 26 की शुरुआत से ही ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर सभी विद्यालयों में आवश्यक आधारभूत संरचनाओं के निर्माण को सूची अपलोड करने का निर्देश दिया गया है.बीते 31 मार्च 2025 के बाद शिक्षा विभाग से संबंधित जिला स्तर के सभी विकासात्मक कार्यों का क्रियान्वयन कर लिया जायेगा, न केवल बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड से ही कराए जाने का निर्णय विभाग स्तर से लिया गया है. प्रधानाध्यापक गण द्वारा अपलोड किए गए कार्यों की समीक्षा कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर के बाद प्रखंडवार सूची प्रतिदिन ई-शिक्षा कोष पर अगले सात दिनों के अंदर अपलोड करेंगे. साथ ही बीएसइआईडीसी, पटना को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. यह कार्य 10 मई तक पूर्ण कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel