Bettiah : थानों में जनप्रतिनिधि व प्रबुद्ध नागरिकों के साथ शांति समिति बैठक करने का दिया निर्देश
बगहा.
विधि व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद पर्व संपन्न कराया जा सके और पर्व में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो इसको लेकर मंगलवार को एसडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र ने थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी किया. साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में अविलंब कार्रवाई कर सके इसको लेकर सीएसपी संचालक, ज्वेलरी दुकान के संचालक एवं बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के संचालक अपने-अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाए. साथ ही थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करें. उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बकरीद पर्व को लेकर सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना में शांति समिति की बैठक कर ले. ताकि उक्त पर्व प्रेम और भाईचारे के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके. इसके अलावा थानाध्यक्षों को विधि व्यवस्था, चुनाव के मद्देनजर अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अलर्ट रहने तथा वाहनों की जांच करने व नियमित रूप से गश्त करने का निर्देशित किया. लंबित कांडों एवं वारंटों के निष्पादन को लेकर भी एसडीपीओ ने थानाध्यक्षों को टास्क दिया. मौके पर इंस्पेक्टर संजय कुमार पाठक, थानाध्यक्ष अनिल कुमार, हृदयानंद सिंह, शिवशंकर पासवान, धर्मवीर कुमार भारती, संजय यादव, पुष्पा कुमारी ट्विंकल समेत सभी थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है