22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहली सोमवारी को ले नर्मदेश्वर शिव मंदिर पर कांवरिया व शिव भक्तों की उमड़ी भीड़

नगर के प्रसिद्ध नर्मदेश्वर शिव मंदिर पर सावन महीने के पहली सोमवारी की सुबह सैकड़ों कांवरियों और शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया.

रामनगर. नगर के प्रसिद्ध नर्मदेश्वर शिव मंदिर पर सावन महीने के पहली सोमवारी की सुबह सैकड़ों कांवरियों और शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया. श्रद्धालुओं की भीड़ आने को लेकर मंदिर परिसर की खूब साफ सफाई की गयी थी. कांवरियों के जत्थे का एक साथ बोल बम उद्घोष से पूरा शिवालय का क्षेत्र गुंजित हो उठा. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के सभी शिवालयों पर सुबह और शाम में जलाभिषेक और पूजा अर्चना को भक्त उमड़ते रहे. अहले सुबह से ही मंदिर पर जलाभिषेक आरंभ कर दिया गया. कांवरियों के जलाभिषेक के बाद अन्य भक्त जलाभिषेक किये. महिलाएं सबसे अधिक संख्या में मंदिर में जलाभिषेक और पूजा अर्चना करती दिखी. मंत्र ध्वनियों और बोल बम के नारों से पूरा इलाका गूंज गया. नतीजा पूरा मंदिर परिसर शिव मंत्रों की ध्वनियों से गूंज उठा. सभी भक्त अनेक प्रकार की पूजन सामग्रियों के साथ भगवान की पूजा अर्चना किये. मन ही मन मिन्नतें मांगा गया. दोपहर तक कांवरिया एक-एक कर मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचते रहे. पूजन को लेकर मंदिर के समीप भांग धतूरे, मंदार फूल फल और पत्ते, कनेर के फूल, बेलपत्र, शमी और तरह-तरह के मिठाई आदि की दुकानें सजी हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel