हरनाटांड़. वीटीआर के जंगल के बीच स्थित मदनपुर देवी स्थान परिसर में ज्येष्ठ पूर्णिमा के एक दिन पहले सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी. जिसमें श्रद्धालुओं के आने से स्थान परिसर व मदनपुर-पनियहवा मुख्य सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. इस दौरान मदनपुर रेलवे क्रॉसिंग पर प्रशासनिक उदासीनता देखने को मिली. मदनपुर-पनियहवा मुख्य सड़क पर घंटों लगी रही जाम सोमवार को अहले सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालु बाइक, ट्रैक्टर-ट्रॉली, निजी व व्यावसायिक वाहनों से मदनपुर देवी स्थान पहुंचने लगे थे. बिहार से अधिक श्रद्धालु उत्तर प्रदेश से वहां पहुंचते हैं. दोनों राज्यों के श्रद्धालुओं के आने से वहां दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गयी थी. इसी क्रम में रेलगाड़ी आने व फाटक बंद होने से वाहनों की लाइन जाम में बदलता गया. गेट मैन ने डंडा लेकर वाहनों को हटाते हुए लाइन कराया साफ मदनपुर रोड के गेट संख्या 62 पर लगी महाजाम में भारी भीड़ व धूप में वाहन चालक बिलबिलाते रहे. अफरा-तफरी उस वक्त मच गयी जब रेलवे से लाइन क्लियर होने के बावजूद वाहनों के भीड़ से लाइन खाली नहीं था. दोनों तरफ से जाम में वाहन फंसे रहे. उधर रेलगाड़ी हॉर्न देती हुई तेज गति से चली आ रही थी. भला हो रेलवे गेट मैन का जो डंडा लेकर वाहनों को हटाते हुए लाइन साफ कराया और गुमटी बंद कर उत्तर प्रदेश से आ रही एक्सप्रेस ट्रेन को पास कराया. सोमवार व शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती जरूरी मदनपुर गेट पर मची अफरा-तफरी पर पुलिसिया चूक भी दिखी. जब इतनी भारी भीड़ थी उस दौरान रेलवे पुलिस व स्थानीय पुलिस की वहां कोई व्यवस्था अधिक नहीं होने के कारण वाहन चालक मनमानी करते हुए वाहन को अगल बदल कहीं भी खड़ा कर देते है. वही वाहन मालिक मुकेश कुमार, प्रमोद कुमार, दिलीप कुमार दुबे, सौरभ राज, विकेंद्र नारायण, विनय कुमार, रौशन कुमार आदि ने बताया कि करीब दो घंटे बाद बगहा एसडीपीओ को सूचना दी गयी तो उनके द्वारा पुलिस बल की व्यवस्था हुई. जिसको यहां पहुंचने में एक घंटा से अधिक लगा व करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर करीब एक बजे वाहनों का आवागमन सुचारु हो पाया. वाहन चालकों व राहगीरों ने आरोप लगाया कि अगर प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त होती तो भीषण गर्मी व तेज धूप में लोगों को महाजाम का सामना नहीं करना पड़ता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है