बेतिया. जिले के लौरिया थाना के बगही देवराज निवासी एक युवक से साइबर अपराधियों ने धोखे में रख एक लाख रुपया की ठगी कर ली. हालांकि मामले में संदेह होते हीं पीड़ित साहिल अख्तर ने तत्काल 1930 पर डायल कर अपने साथ हुए धोखाधड़ी की सूचना दी और साईबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. साइबर डीएसपी गौतम शरण ओमी ने बताया है कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी गयी है. साहिल अख्तर ने पुलिस से बताया है उनका बचत खाता सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा कंधवलिया में है. 31 मई को उनके पिता के पास फेसबुक मैसेंजर पर मैसेज आया. जिस पर उसके गांव के एक व्यक्ति मोहम्मद यूनुस का फोटो था. मैसेज करने वाला बोला कि मैं मोहम्मद यूनुस बोल रहा हूं. इमीग्रेशन में फंसा हूं. आप मुझे छुड़ा लीजिए. जब मैं निकलूंगा तो आपका पैसा वापस कर दूंगा. इमीग्रेशन से छुटने के लिए एक लाख रुपये लग रहा है. फिर उसने दो मोबाइल नंबर भेजा. उसकी बातों पर विश्वास कर साहिल ने उक्त दोनों मोबाइल नंबर पर 50-50 हजार रुपये डाल दिया. बाद में साहिल को ठगे जाने की जानकारी हुई. तब उसने 1930 नंबर पर शिकायत दर्ज कराया. इसके बाद साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है