26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अश्लील वीडियो वायरल होने पर महुवा की अफसाना की फंदे से लटकी मिली लाश

शिकारपुर थाना क्षेत्र के महुअवा गांव में एक विवाहिता की फंदे से लटक रही लाश बरामद की गयी है.

नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के महुअवा गांव में एक विवाहिता की फंदे से लटक रही लाश बरामद की गयी है. उसकी यह लाश तब देखी गयी जब उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था. हालांकि वायरल करने वाला आरोपी महिला का कथित प्रेमी बताया गया है, जो विदेश में बैठ कर वीडियो वायरल कर रहा था. फंदे से लटकने से पहले महिला ने खुद अपना बयान वीडियो बनाकर आरोपी युवक का जिक्र किया और इसके बाद घर में लगे पंखे से लटकी अवस्था में उसकी लाश बरामद की गयी है. घटना शनिवार अहले सुबह की है. मृतका की पहचान रहमत आलम की पत्नी अफसाना खातून 30 वर्ष के रूप में की गयी है. हालांकि वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि मृतक की मां की शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि घटना से पहले मृत महिला की मां थाने में आयी थी और बताया था कि रामनगर थाना में आवेदन दे चुकी हूं, इस पर महिला से संबंधित मामले में आवेदन देने को कहा गया, लेकिन महिला चली गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मौत मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बगहा पुलिस जिला के रामनगर थाना क्षेत्र के सबेया निवासी मो शमशाद नाम के युवक ने दिल्ली में अपने पति के साथ रहने वाली विवाहिता को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. फिर उसका अश्लील वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा. पति-पत्नी 18 जुलाई को दिल्ली से नरकटियागंज चले आए थे, मृत महिला के पति रहमत आलम ने रामनगर थाना में आवेदन देकर अश्लील वीडियो डालने वालों पर कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. वहीं मृतक की मां नूरनेशा खातून ने बताया कि रामनगर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने और बार-बार वीडियो वायरल किये जाने की धमकी के बाद उन्होंने रामनगर थाना द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लेने पर इसकी सूचना शिकारपुर पुलिस को भी दी. उसकी मां का कहना है कि वायरल वीडियो के दबाव में आकर उसकी बेटी ने मौत को गले लगा लिया. कोट… प्राथमिक जांच में यह मामला महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने का प्रतीत होता है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसकी जांच की जा रही है. इस संबंध में दो आवेदन भी सामने आए हैं, लेकिन उन पर तिथि का उल्लेख नहीं है. यह भी देखा जा रहा है कि ये आवेदन वास्तव में थाने में प्राप्त हुए हैं या नहीं, और अगर हां, तो सबसे पहले किस थाने में मामला दर्ज कराने की कोशिश की गई थी. इसके अलावा, जो अश्लील वीडियो वायरल होने की बात सामने आई है, उसमें यह तथ्य सामने आया है कि वह वीडियो उसी व्यक्ति द्वारा वायरल किया गया है, जिसके साथ महिला बीते तीन वर्षों से अवैध संबंध में थी. अब यह जांच की जा रही है कि उसने ऐसा क्यों किया, इसके पीछे उसका मकसद क्या था और वह व्यक्ति इस समय कहां है. पुलिस हर पहलू पर गहराई से जांच कर रही है. दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. पूरे मामले की निष्पक्ष और सख्त कार्रवाई की जाएगी. डाॅ शौर्य सुमन, एसएसपी, बेतिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel