23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जल संसाधन विभाग अंचल और पुलिस प्रशासन की समन्वय बैठक में कई रणनीतियों पर विचार विमर्श

जल संसाधन विभाग के नियंत्रण कक्ष वाल्मीकिनगर में गुरुवार को प्रभारी सीओ बगहा दो रवि प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में जल संसाधन विभाग के कर्मी और पुलिस प्रशासन के बीच समन्वय बैठक की गयी.

वाल्मीकिनगर. जल संसाधन विभाग के नियंत्रण कक्ष वाल्मीकिनगर में गुरुवार को प्रभारी सीओ बगहा दो रवि प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में जल संसाधन विभाग के कर्मी और पुलिस प्रशासन के बीच समन्वय बैठक की गयी. जिसका मुख्य उद्देश्य बाढ़ अवधि में तटबंध सहित गांव में बाढ़ के पानी घुसने की स्थिति में जान माल की सुरक्षा तथा बाढ़ के उपरांत जन जीवन को तुरंत बहाल करने का था. साथ ही उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार बाढ़ अवधि तक प्रत्येक माह के पहले सप्ताह में एक बैठक करना सुनिश्चित करना था. इस बाबत प्रभारी सीओ ने बताया कि जल संसाधन विभाग के सचिव पटना के आदेश के आलोक में बाढ़ अवधि के दौरान तटबंधों एवं संलग्न कार्यबल की सुरक्षा निमित टीम बिल्डिंग करने के उद्देश्य से बैठक की गयी है. जिसमें बाढ़ अवधि के दौरान सबों के सहयोग से तटबंध की सुरक्षा को लेकर लगातार मॉनिटरिंग करने को कहा गया है. साथ ही बाढ़ आने की स्थिति में किसी भी तरह से जान माल की क्षति ना हो इसके लिए तत्पर रहना होगा. बाढ़ समाप्ति के उपरांत जल्द से जल्द जन जीवन को बहाल करने की प्रक्रिया करनी होगी और बाढ़ काल के लिए नियुक्त कर्मी और बाढ़ में हुए नुकसान की पूर्ति का अविलंब व्यवस्था पर ध्यान देना होगा और बताया कि बाढ़ अवधि के लिए नियुक्त कर्मियों से मिल कर उनका मोबाइल नंबर की सूची बनाकर आपस में आदान प्रदान किया गया. साथ ही कई रणनीतियों पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सहायक अभियंता सुजीत कुमार, कनीय अभियंता प्रमोद कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, अनुराग गिरी, जवाहर लाल, नवनीत मिश्रा, कुमार शांतनु सहित कई अभियंता और श्रमिक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel