बेतिया.अपर मुख्य सचिव डॉ.एस. सिद्धार्थ के सख्त निर्देश पर बीते 17 मार्च से ही शिक्षक शिक्षिकाओं ई. शिक्षा कोष पोर्टल पर ऑनलाइन अटेंडेंस का सत्यापन जारी है. विभाग स्तर पर गठित दैनिक अनुश्रवण दल की जांच जिला के 274 शिक्षक शिक्षिकाओं सांमत बढ़ गई है. बीते सोमवार 07 अप्रैल को संपन्न जांच में अनुपस्थित रहने को लेकर उपरोक्त शिक्षक शिक्षिकाओं से डीईओ मनीष कुमार सिंह ने स्पष्टीकरण मांगने के साथ उक्त दिन की अनुपस्थिति के आधार पर वेतन कटौती के कार्रवाई की चेतावनी दी है.एमआईएस संभाग प्रभारी पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि अचूक रूप से ई शिक्षा कोष पोर्टल पर ऑनलाइन हाजिरी लगाना सुनिश्चित करने का आदेश जारी किया गया है.इसी आधार वेतन भुगतान करने का आदेश भी विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी किया गया है.इसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा पूछे गए स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उक्त तिथि की वेतन कटौती तय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है