बेतिया. जिले के नौतन प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय श्रीनगर धनुषटोली के विशिष्ट शिक्षक अमित कुमार श्रीवास्तव पर विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई है. बीते 28 मई को विद्यालय अवधि में सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी. इस तस्वीर में वे कुछ शिक्षकों के साथ हाथ में पंपलेट लिए नजर आए थे. यह आचरण शिक्षक आचार संहिता के खिलाफ माना गया. विभाग के अपर मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेश के अनुसार,ऐसे शिक्षक जो स्थानीय राजनीति में लिप्त पाए जाते हैं और विद्यालय में राजनीतिक माहौल बनाते हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश है. शिक्षक अमित कुमार श्रीवास्तव के कृत्य को राजनीति से प्रेरित मानते हुए 30 मई को जिला शिक्षा कार्यालय ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. इसमें उनके शिक्षण कार्य के प्रति उदासीनता और नियमित रूप से विद्यालय कार्य छोड़कर राजनीति में सक्रिय रहने की बात कही गई थी. आरोपित शिक्षक द्वारा दिया गया स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाया गया. जिसे अस्वीकार करते हुए उन्हें बिहार सरकारी आचार नियमावली के उल्लंघन का प्रथम दृष्टया दोषी माना गया है. इसके आधार पर बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के नियम 11 के तहत उन्हें विभागीय कार्रवाई के अधीन किया गया है. इस मामले में आरोप पत्र अलग से जारी किया जाएगा. उक्त कार्रवाई जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना द्वारा की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है