Bettiha : बेतिया . अब ई. शिक्षा कोष पोर्टल पर ऑनलाइन फर्जी हाजिरी लगाने वाले शिक्षक-शिक्षिका पर एफआईआर के साथ विभागीय कार्रवाई चलेगी. विभागीय निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने सरकारी स्कूलों में शिक्षक शिक्षिकाओं की फर्जी उपस्थिति पर सख्ती बढ़ा दी है.मुंगेर जिले में ई-शिक्षा कोष ऐप पर हाजिरी फर्जीवाड़ा का बड़ा मामला उजागर होने के बाद शिक्षा विभाग के आदेश पर पश्चिम चंपारण सहित सभी जिलों में निगरानी बढ़ा दी गई है. निदेशक प्राथमिक शिक्षा के आदेश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने इसके बाबत बताया कि विभागीय निर्देश पर जिला भर के शिक्षक शिक्षिकाओं की ई- शिक्षा कोष पर अपलोड उपस्थिति की गहन जांच के लिए जिला स्तरीय ई-मोबाईल उपस्थिति अनुश्रवण कोषांग का गठन किया है.इसमें चार अधिकारियों को जोड़ा गया है. जिसमें जिला शिक्षा कार्यालय के कार्यालय अधीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय, सहायक कम्प्यूटर प्रोग्रामर अरुण कुमार ””””””””अकेला””””””””, कार्यक्रम सहायक जितेन्द्र कुमार सिन्हा और कार्यपालक सहायक प्रकाश कुमार शामिल हैं.
शिक्षकों की उपस्थिति की निगरानी करेगा कोषांग
जिलास्तरीय ई-मोबाईल उपस्थिति अनुश्रवण कोषांग को जनवरी 2025 से सभी शिक्षकों की दैनिक उपस्थिति की निगरानी का जिम्मा सौंपा गया है.किसी भी शिक्षक -शिक्षिका की उपस्थिति संदिग्ध पाई जाती है तो उसका डाटा सहित स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर संबंधित शिक्षक-शिक्षिका के विरुद्ध विभागीय और कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता को दी गई है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है