23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नर्मदेश्वर मंदिर में कांवरियों और शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक

नगर के विश्वंभर नाथ महादेव मंदिर में करीब पांच हजार कांवरियों ने जलाभिषेक किया. सोमवार की सुबह तीन बजे से ही कांवरियों का जत्था टोली के रूप में पहुंचने लगी.

बगहा/हरनाटांड़/रामनगरनगर के विश्वंभर नाथ महादेव मंदिर में करीब पांच हजार कांवरियों ने जलाभिषेक किया. सोमवार की सुबह तीन बजे से ही कांवरियों का जत्था टोली के रूप में पहुंचने लगी. हालांकि जलाभिषेक में कांवरियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो इसको लेकर सुबह दो बजे से ही मंदिर खोल दिया गया था. वहीं मंदिर कमेटी की तरफ से कांवरियों के लिए सुरक्षा की भी पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. मंदिर के व्यवस्थापक रुपेश तिवारी, रणधीर प्रताप सिंह, रवि किरण गुप्ता आदि ने बताया कि मंदिर कमेटी की तरफ से पूरी व्यवस्था की जाती है. सदस्य पूरी रात में जगकर कांवरियों की सेवा करते हैं.

हरनाटांड़ प्रतिनिधि के अनुसार सावन मास की तीसरे सोमवार को विभिन्न शिवालयों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. भारी संख्या में शिव भक्तों ने शिवालयों में भगवान भोले शंकर को जल चढ़ाया. इस दौरान हर-हर महादेव से शिवालय गूंज उठा. वही थरुहट के अमलेश्वर मंदिर, सुंदर महादेव मंदिर, अद्भुत महादेव मंदिर मंगरहीकुट्टी आदि शिव मंदिरों में महिला श्रद्धालुओं की भीड़ अहले सुबह से ही उमड़ी रही. रविवार को भारी संख्या में महिलाओं, युवतियों व बच्चे वाल्मीकिनगर त्रिवेणी संगम स्थल से हर-हर महादेव, जय भोले शंकर के जयकारे लगाते हुए वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जलभरी किये. वही गाजे-बाजे के साथ शिव भक्त कांवर यात्रा भक्ति धुन गीतों को सुनते व थिरकते रामनगर, पक्की बावली, अरेराज, ईंटहिया आदि शिवालयों पर जल लेकर पहुंचे. जहां अपनी बारी की प्रतीक्षा करते हुए भोले बाबा का मंत्रोच्चारण के साथ जलाभिषेक किया.

रामनगर प्रतिनिधि के अनुसार नगर के ऐतिहासिक नीलकंठ नर्मदेश्वर शिव मंदिर पर सोमवार की सुबह बड़ी तादाद में कांवरिया और शिवभक्तों ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया. अहले सुबह से भीड़ के स्वागत को लेकर मंदिर को साफ सुथरा कर सुंदर फूलों से सजाया गया था. कांवरियों के जत्थे का बोल बम के नारे से पूरा नगर और शिवालय का क्षेत्र भक्तिमय रहा. ग्रामीण क्षेत्र के सभी शिवालयों पर सुबह और शाम में जलाभिषेक और पूजा अर्चना को भक्त उमड़ते रहे. सुबह से ही मंदिर पर जलाभिषेक आरंभ कर दिया गया. कांवरियों के जलाभिषेक के बाद अन्य भक्तों ने जलाभिषेक किया. इस अवसर पर महिलाओं ने सोमवारी व्रत रखकर पूजा अर्चना किया. वही मंत्र ध्वनियों और बोल बम के नारों से पूरा इलाका गूंज गया. नतीजा पूरा मंदिर परिसर शिव मंत्र की ध्वनियों से गूंज उठा. सारे भक्त अनेक प्रकार की पूजन सामग्रियों के साथ भगवान की पूजा अर्चना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel