22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah: शहर में निकले डीआईजी व एसपी ने चलाया वाहन जांच अभियान

अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से शनिवार की रात पुलिस ने विशेष वाहन जांच अभियान चलाया.

बेतिया. अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से शनिवार की रात पुलिस ने विशेष वाहन जांच अभियान चलाया. चंपारण क्षेत्र के डीआईजी हरकिशोर राय और एसपी डा शौर्य सुमन खुद वाहन जांच अभियान की कमान संभाले हुए थे. उनके साथ सदर एसडीपीओ वन विवेक दीप व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. डीआईजी और एसपी ने नगर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण और निरीक्षण कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को रुकवा कर तलाशी कराई. वाहन जांच के दौरान विभिन्न तरह के लोगो और पदनाम प्लेट लगे वाहन पुलिस के निशाने पर रहे. डीआईजी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक साथ वाहन जांच अभियान चला. जिसमें वरीय पुलिस पदाधिकारियों के अलावा स्थानीय पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. एसपी ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना, सड़क सुरक्षा को मजबूत करना और अपराध नियंत्रण को सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि मुख्यालय से समय-समय पर औचक वाहन जांच का निर्देश मिलता रहता है. इसके तहत पुलिस जिला में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. कुछ लोग अपने गाड़ी पर तरह-तरह के बोर्ड लगाकर लोगों को दिगभ्रमित करते हैं. ऐसे वाहनों का विशेष जांच हो रहा है. एक जीप सीज की गई है. यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा. इससे अपराध नियंत्रण के साथ असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने में भी मदद मिलेगी. पुलिस के इस पहल की आम लोगों ने प्रशंसा की है. लोगों ने कहा कि पुलिस की इस पहल से अपराधियों और और असामाजिक लोगों के हरकतों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी ही सुरक्षित यातायात के प्रति भी लोगों में जागरुकता आएगी. सड़क पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों में डर बना रहेगा. वाहन जांच के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel