26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीआइजी ने वाल्मीकिनगर थाने का किया निरीक्षण, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

प. चंपारण जिले के पुलिस उप महानिदेशक हरिकिशोर राय ने शुक्रवार को वाल्मीकिनगर थाने का निरीक्षण किया.

वाल्मीकिनगर. प. चंपारण जिले के पुलिस उप महानिदेशक हरिकिशोर राय ने शुक्रवार को वाल्मीकिनगर थाने का निरीक्षण किया. डीआइजी के थाने पहुंचते ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके उपरांत उन्होंने अधिकारी और जवानों के आवास सहित ग्राउंड के साफ-सफाई तथा स्वच्छता का भी निरीक्षण किया. डीएपी महिला और पुरुष के आवास, गृह रक्षक बल के आवास का भी निरीक्षण किया. सरिस्ता, कंप्यूटर रूम, थाना प्रभारी कार्यालय, हाजत, मलखाना सहित अन्य चीजों का भी निरीक्षण किया तथा कई दिशा निर्देश दिए. इस बाबत पुलिस उप महानिदेशक ने बताया कि डीआइजी स्तर से सभी थानों का वार्षिक निरीक्षण किया जाता है तथा उपलब्ध संसाधनों का सही इस्तेमाल हो रहा है या नहीं इसकी भी जांच की जाती है. इसी क्रम में शुक्रवार को वाल्मीकिनगर थाने का निरीक्षण किया गया है. जिस दौरान कार्यालय के अभिलेखों की जांच पड़ताल किया गया है तथा लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन के लिए आदेश दिया गया है. थानाध्यक्ष से क्षेत्र में अपराध और अपराध नियंत्रण के बाबत जानकारी ली गयी है और पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि निरीक्षण में लगभग सभी फाइल को कंप्लीट पाया गया है. कुछ कमियां थी जिन्हें शीघ्र ही पूरा करने का निर्देश दिया गया है. सभी कर्मियों की उपस्थिति की भी जांच पड़ताल की गयी है. साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिए गए है. मौके पर एसपी बगहा सुशांत कुमार सरोज, एसडीपीओ कुमार देवेंद्र, प्रशिक्षु डीएसपी बगहा अंकित कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार पाठक, डीआईजी रीडर कपूर नाथ शर्मा, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, एसआई रत्नेश कुमार, उदय सिंह, मनोज कुमार, राजेश आनंद, सिंपी कुमारी, पीएसआई आशीष रंजन सिंह, ऋतु रानी, रेशमी कुमारी, नवलेश सिंह, पंकज कुमार, सौरभ कुमार सहित कई अधिकारी व जवान उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel